जलमग्न हुई राजधानी, प्रदेश के कई जिले में भारी बारिश का अलर्ट जारी…

रायपुर , 21 सितंबर 2023 : राजधानी रायपुर समेत छत्तीसगढ़ के कई जिलों में बीते कल से झमाझम बारिश हो रही है। बुधवार शाम को शुरू हुई बारिश के बाद से लोगों को गर्मी से राहत तो मिल गई, लेकिन रात भर से जारी बारिश के बाद राजधानी रायपुर, न्यायधानी बिलासपुर समेत कई जिलों में जलभराव हो गया है।
राजधानी रायपुर के जयस्तंभ चौक, लोधी पारा चौक, तेलीबांधा चौक समेत शहर के कई प्रमुख स्थानों पर हुए जलभराव से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बिलासपुर में भी लगातार हो रही बारिश के चलते कई क्षेत्र जलमग्न हो गए है। लगातार हो रही बारिश के कारण पुराना बस स्टैंड,श्रीकांत वर्मा मार्ग,गोलबाजार,कुम्हारपारा, रेलवे कॉलोनी समेत कई इलाको में जलभराव हुआ है। जलभराव के कारण लोगों के घर में भी बारिश का पानी घुस गया है। लोगों के घर में पानी घुसने से घर का सामान भी डूब गया है। लोग मोटर पंप से पानी निकाल रहे हैं।
मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
प्रदेश के कई जिलों में लगातार हो रही बारिश के बीच मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है। वहीं दूसरी तरफ प्रदेश के दूसरे अन्य जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना भी मौसम विभाग ने जारी किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here