CG Crime News : भिलाई । खुर्शीपार थाना क्षेत्र में मलकीत सिंह हत्त्या के मामले में पुलिस ने पांचवे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी कांग्रेस नेता शुभम शर्मा को गिरफ्तार किया गया है। इससे पहले पुलिस चार आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। चार दिन पहले सिख युवक की हत्या कर दी गई थी।
जिसके बाद 18 सितंबर को सिख पंचायत ने दुर्ग-भिलाई बंद करने का आव्हान किया था। इसका समर्थन करने के लिए भाजपा और चेम्बर ऑफ कॉमर्स सामने आया था। हालांकि आंदोलन करने के बाद सरकार की तरफ से मुआवजा दिया गया था।