रायपुर। पीएससी परीक्षा परिणाम और उत्तर पुस्तिका की जांच को लेकर एक बार फिर से विवादों में घिरते दिख रहा है। भाजपा के प्रदेश संगठन महामंत्री ओपी चौधरी ने हालही में जारी किये गए परीक्षा परिणाम को लेकर जांच में गड़बड़ी होने का दावा करते हुए पीएससी और कांग्रेस सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए है। उन्होंने ने परीक्षा में सवाल के गलत जवाब पर भी अंक देने और सही जवाब देने वाले अभ्यर्थियों को कम अंक देने का आरोप लगाया है। साथ ही इस मामले में सीबीआई जांच की मांग की है।
भाजपा के प्रदेश महामंत्री ओपी चौधरी ने पीएससी के चेयरमेन और भूपेश सरकार पर पीएससी परीक्षा में अपने चहेतों को गलत जवाब देने पर भी अंक देने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि हालही में पीएससी परीक्षा का परिणाम घोषित किया गया, जिसमें हनुमान सिंह के बारे में सवाल पूछने पर अभ्यर्थी द्वारा वीर नारायण सिंह के बारे में जवाब दिया गया है, इसके बावजूद उसे 8 में से 5 अंक दिया गया, वही सही जवाब देने वाले को केवल 4 अंक ही दिया गया है। एक अन्य सवाल में कूनो नेशनल पार्क के बारे में पूछा गया, जिसमे गलत जवाब देने वाले को 4 में से 2 अंक दिया गया है।