CG Crime News: रायपुर। रायपुर के खम्हारडीह थाना क्षेत्र में सूने मकान से 1 लाख 50 हजार रूपये नगदी सहित सोने – चांदी के जेवर चोरी होने का मामला सामने आया है। मामला बी. 5 न्यू सेल टैक्स कॉलोनी की है, जहां रहने वाले जितेंद्र भूषण के सूने मकान में अज्ञात चोरों ने धावा बोलते हुए लाखों की चोरी को वारदात को अंजाम दे दिया।
चोरों ने मकान का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश कर आलमारी में रखे नगदी सहित सोने – चांदी के जेवर पार कर दिए । प्रार्थी की शिकायत पर पुलिस अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज उनकी पतासाजी में जुट गई है ।