राम मंदिर जैसा 107 फिट ऊंचा प्रतिकृति , बनी आकर्षण का केंद्र…

कोरबा , 19 सितंबर 2023 : छत्तीसगढ़ के ऊर्जा नगरी कोरबा के कटघोरा में इस बार अयोध्या के राम मंदिर जैसा 107 फिट ऊंचा पंडाल बनाया गया है इस पंडाल को बनाने के लिए कलकत्ता से आये कारीगर 2 महीने दिन और रात मेहनत की। कटघोरा का राजा गणेश उत्सव का मुख्य आकर्षण अयोध्या के राम मंदिर प्रतिकृति में बना पंडाल व गणेश जी की 21 फीट ऊंची भव्य विशाल मूर्ति है।
विधि विधान से स्थापना के बाद काशी की तरह गंगा आरती प्रत्येक दिन की जाएगी तथा भव्य दरबार की सजावट लोगो को आकर्षित कर रही है। विसर्जन में पूरे भारतवर्ष से झांकियां आ रही है, जिसकी चर्चा पूरे छत्तीसगढ़ में अभी से हो रही है। कटघोरा का राजा गणेश उत्सव जय देवा गणेश उत्सव समिति कटघोरा के द्वारा कराया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here