Youth Festival : छत्तीसगढ़ में इस दिन होने जा रहा युवा उत्सव, देशभर के मशहूर हुनरबाज होंगे शामिल…

Youth Festival : सीआईआई द्वारा 22 सितंबर को रायपुर के दीनदयाल ऑडोटोरियम में 2.0 युवा उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें “ड्रीम टू रियालिटी” विषय पर कार्यक्रम रखा गया है। इस अवसर पर प्रदेश के सभी कॉलेज के स्टूडेंटों को अपने सपनों को साकार करने के लिए हुनर सिखाये जायेंगे। साथ ही देशभर से आये मशहूर वक्ताओं के माध्यम से उन्हें टिप्स भी दिया जायेगा। इस दौरान कार्यक्रम में मुख्य रूप से महामहिम राज्यपाल बिश्वभूषण हरिचंदन मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे।
देशभर के मशहूर हुनरबाज होंगे वक्ता के रूप में शामिल
Youth Festival : इस युवा उत्सव में प्रदेशभर के कॉलेज से आये स्टूडेंटों को सक्सेस के सभी गाइडलाइंस के बारे में जानकारी के साथ – साथ उन्हें सर्टिफिकेट भी दिया जायेगा। इस अवसर पर स्टैंडअप कॉमेडियन रजत सूद, ओटीटी प्लेटफॉर्म के राईटर दीपक किंगरानी, ओएलएल के फाउंडर श्रेयान डागा, यूट्यूबर प्रांजल कमरा, TVF के क्रेटिव डायरेक्टर पलाश वासवानी, रुबंस एसेसोरिस के फाउंडर चीनू काला, ट्रेनर स्नेहल देसाई और विनीत सरायवाला मुख्य वक्ता के रूप में मौजूद रहेंगे।
पिछले साल भी किया गया था युवा उत्सव का आयोजन
Youth Festival : रायपुर यंग इंडियंस के चेयरमेन आलोक अग्रवाल ने बताया कि पिछले साल भी सीआईआई द्वारा युवा उत्सव का आयोजन किया गया था, जिसमें लगभग कॉलेज के 1500 स्टूडेंटों शामिल हुए थे, इन स्टूडेंटों में से ज्यादातर स्टूडेंट अपने सपनो को साकार कर चुके है और इस दूसरे आयोजन में भी स्टूडेंटों को एक बेहतर दिशा दिखाया जायेगा, जिससे बच्चे अपने सपनों को साकार कर सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here