Mp Politics News : बीजेपी की पूर्व विधायक ममता मीणा ने पार्टी छोड़ने का किया ऐलान…

Mp Politics News: गुना जिले के चाचौड़ा से बीजेपी की पूर्व विधायक ममता मीणा ने पार्टी छोड़ने का ऐलान कर दिया है। वह मंगलवार को भोपाल में पार्टी प्रदेश अध्यक्ष को इस्तीफा सौंपेंगी। बता दें कि भाजपा ने चाचौड़ा विधानसभा से प्रियंका मीणा को प्रत्याशी बनाया है। उनका नाम घोषित होते ही ममता मीणा ने बगावत कर दी थी।

Former BJP MLA from Chanchoda Mamta Meena wrote a letter to the CM; Appeal to accept the demand of Azad Teachers Association | चांचौड़ा से BJP की पूर्व विधायक ममता मीना ने

Mp Politics News : उन्होंने कहा था कि पार्टी ने पैराशूट नेता को प्रत्याशी घोषित किया है। सोमवार को ममता मीणा ने जनादेश यात्रा निकाली। इस दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा में निष्ठावान रहकर काम किया है, लेकिन पार्टी ने उनका अपमान किया।
उन्होंने कहा कि जैसे उमा भारती को जन आशीर्वाद यात्रा में नहीं बुलाया गया, उसी तरह उन्हें भी नहीं बुलाया जा रहा। पार्टी ने कार्यकर्ताओं को भी नकारा, पुराने कार्यकर्ताओं से भी नहीं पूछा। उन्हें दूध में से मक्खी की तरह निकालकर फेंक दिया गया है। इतना अपमान कैसे सहन करें। एक महीने पार्टी का इंतजार किया। आज यह पार्टी वो पार्टी नहीं बची है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here