Ganesh Chaturthi 2023: गणेश चतुर्थी 19 सितंबर यानि कल है। मंगलवार को मंगलमूर्ति के मूर्तियों की स्थापना घर-घर की जाएगी। 10 दिनों तक भगवान गणेश जी की पूजा अर्चना की जाएगी। गह-जगह गणपति पंडाल भी सजाए जाएंगे, जहां प्रतिदिन सांस्कृतिक गतिविधियां होंगी। ऐसे में आज हम जानेंगे गणेश चतुर्थी पर बप्पा को स्तापित करने का शुभ मुहर्त …
गणेश उत्सव : पूजा की तिथि और शुभ मुहूर्त
-
ज्योतिषाचार्य आशिमा शर्मा ने बताया कि गणपति बप्पा की मूर्ति लाने के लिए शुभ समय का ध्यान जरूर रखना चाहिए।
-
मध्याह्न गणेश पूजा मुहूर्त – 19 की सुबह 11:01 से दोपहर 1:28 बजे तक – अवधि – 02 घंटे 27 मिनट
-
चतुर्थी तिथि प्रारंभ- 18 सितंबर दोपहर 12:39 बजे
-
चतुर्थी तिथि समाप्ति- 19 सितंबर दोपहर 1:43 बजे
-
गणेश विसर्जन- बृहस्पतिवार, 28 सितंबर
ये भी पढ़ें:- Ganesh Chaturthi 2023: पौधों से तैयार की जा रही भगवान गणेश जी की मूर्ति, देखें तस्वीर…
ऐसे करें मूर्ति स्थापना
ज्योतिषाचार्य पूनम वार्ष्णेय ने बताया कि चतुर्थी के दिन ढोल-नगाड़ों के साथ विघ्नहर्ता को धूमधाम से घर लाना चाहिए। मूर्ति स्थापित करने के लिए सुबह स्नान के बाद भगवान गणेश का मंत्र जाप करते हुए एक सुंदर चौकी पर पीला वस्त्र बिछाएं। उसके ऊपर गणेश जी की प्रतिमा स्थापित करें। भगवान गणपति का मुख उत्तर दिशा की ओर रखें। इसके बाद गणपति का सुंदर वस्त्र, आभूषण, कलावा, अक्षत, पुष्प, माला मुकुट आदि से शृंगार करें। लाल चंदन से भगवान का तिलक करें। इसके बूंदी के लड्डू या मोदक के साथ पंचामृत, पांच फल और पंचमेवा का भोग लगाएं। धूप-दीप से आरती करें।
ये भी पढ़ें:- CG NEWS : गणेश उत्सव के लिए हुआ गाइडलाइन जारी …