CG News: श्री साईं गुरु फिल्म्स प्रोडक्शन द्वारा निर्मित छत्तीसगढ़ी फिल्म माटी पुत्र का पोस्टर रिलीज किया गया। बता दें कि यह फिल्म अगले साल 12 जनवरी को प्रदेश के सभी सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। इस फिल्म का निर्माण तनु साहू ने किया है, जिसमें शिवा शाहू अभिनेता और मुस्कान साहू अभिनेत्री की भूमिका में नजर आएंगे।
गानों को सुनील सोनी और अल्का चंद्राकर ने दी है आवाज
CG News : छत्तीसगढ़ी फिल्म माटी पुत्र को एक्शन और ड्रामे से भरपूर बताया गया है। ढाई घंटे की इस फिल्म में कुल 5 गाने है, जिसे सुनील सोनी, अल्का चंद्राकर अनुराग शर्मा और दीक्षा धनगर ने अपने सुरों से सजाया है। सभी गानों को छत्तीसगढ़ की धरोहर से जोड़कर आकर्षक रूप से पेश किया गया है। इस फिल्म की पूरी शूटिंग राजनांदगांव जिले में की गई है।
माटी पुत्र फिल्म के अभिनेता और अभिनेत्री का कहना है कि इस फिल्म के माध्यम से प्रदेश के किसानों की जिंदगी से जुडी सच्ची कहानियों को फिल्माया गया है। साथ ही पलायन के लिए मजबूर प्रदेश के लोगों की कहानी को दर्शाया गया है। उनका कहना है कि गानों से लेकर फिल्म के हर पलों में छत्तीसगढ़ की परंपरा, रीतिरिवाज और संस्कृति को बड़े ही आकर्षक रूप से गया है, जिसे दर्शक खूब पसंद करेंगे।