CG Crime News: खुर्सीपार हत्या के विरोध में दुर्ग – भिलाई बंद, पाकिस्तान मुर्दाबाद बोलने पर युवक की हत्या…

CG Crime News: भिलाई के खुर्सीपार में गदर फिल्म के डायलॉग हिन्दुस्तान जिंदाबाद, पाकिस्तान मुर्दाबाद नारे लगाने पर हुए मर्डर मामला शांत होने का नाम नहीं ले रहा है। इस जघन्य हत्या का विरोध करते हुए दुर्ग – भिलाई बंद का आह्वान किया गया है। वही इस मामले में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव और पूर्व मंत्री प्रेमप्रकाश पांडे ने मृतक के परिजनों से मुलाकात कर शासन प्रशासन से मामले की फास्ट ट्रेक कोर्ट से सुनवाई करवाने की मांग की है। साथ ही सीएम और गृहमंत्री पर आरोप लगाते हुए मृतक के परिजनों को 50 लाख रुपये मुआवजा और उनके बच्चों को सरकारी नौकरी देने की मांग की है।
अरुण साव और प्रेमप्रकश पांडे पहुंचे मृतक के परिजनों से मिलने
CG Crime News: बीते दिनों भिलाई के खुर्सीपार थाना क्षेत्र में गदर फिल्म का डायलॉग हिन्दुस्तान जिंदाबाद , पाकिस्तान मुर्दाबाद बोलने पर कुछ युवकों द्वारा मलकीत सिंह नाम के एक सिक्ख युवक की हत्या कर दी गई थी। इस मामले में दुर्ग भिलाई बंद का आह्वान किया गया है, जिसे चेंबर ऑफ कॉमर्स सहित सभी ने अपना समर्थन दे दिया है। वही भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव और पूर्व मंत्री प्रेमप्रकाश पांडे ने मृतक के परिजनों से मुलाकात कर सरकार से 50 लाख रुपये मुआवजा और बच्चो को सरकारी नौकरी देने की मांग की है।
साथ ही फ़ास्ट ट्रेक कोर्ट से मामले की सुनवाई करवाने की भी मांग की है। अरुण साव का कहना है कि मलकीत सिंह की हत्या के बाद बदमाश उसकी लाश के पास नाचते रहे, लेकिन पुलिस का कोई नुमाइंदा मौके पर नहीं पहुंचा। उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि सीएम भूपेश बघेल और प्रदेश के गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू के जिले में इस तरह का जघन्य अपराध हो रहा है, इसलिए दोनों को नैतिकता के तौर अपने पद से स्तीफा दे देना चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here