BJP Parivartan Yatra : भाजपा के दूसरे चरण की परिवर्तन यात्रा जशपुर जिले के कुनकुरी पहुंची, जहां आदिवासी परंपरा और नृत्य के साथ रथ का स्वागत किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में लोगो ने सड़क पर उतरकर रथ का स्वागत किया ।
स्वागत के लिए उमड़ा जन सैलाब
BJP Parivartan Yatra : भाजपा के दूसरे चरण की परिवर्तन यात्रा को राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा द्वारा हरी झंडी दिखाने के बाद रथ कुनकुरी पहुंची। इस दौरान यात्रा की स्वागत के लिए लोगो का जन सैलाब सड़क पर उमड़ पड़ा।
इस अवसर पर वहां के आदिवासियों ने पारंपरिक गीत और नृत्य के साथ यात्रा रथ का स्वागत किया । इसी कड़ी में यात्रा का संचालन कर रहे नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने लोगो का आभार व्यक्त किया। साथ ही कांग्रेस की जनविरोधी कार्यों से लोगो को जागरूक करते हुए बीजेपी के पक्ष में वोट डालने की अपील की ।