रायपुर , 18 सितंबर 2023 : विश्वकर्मा जयंती के दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश भर के हुनरमंद लोगों और कुशल कारीगरों के लिए बड़ी सौगात देते हुए पीएम विश्वकर्मा योजना का शुभारंभ किया है, इसके तहत देश भर के कारीगर जिनमे राजमिस्त्री, नाई, मालाकार, धोबी, दर्जी जैसे लोग आते है उन्हें 2 लाख तक के लोन बीना गारंटी के उपलब्ध कराये जाएंगे, तो वही उनके स्किल डेवलपमेंट के लिए ट्रेनिंग और 15 हजार रुपए की टूलकिट भी प्रदान की जाएगी।
रायपुर दीनदयाल ऑडिटोरियम में भी वर्चुअल कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जहां केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह, सांसद सुनील सोनी, रायपुर कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे, विधायक बृजमोहन अग्रवाल सहित योजना से जुड़े लाभार्थी बड़ी संख्या में शामिल हुए, कार्यक्रम के बाद सांसद सुनील सोनी के देश के कारीगरों के लिए बेहतर योजना बताते हुए जानकारी दी है।