Fraud Case: फर्जी मेसेज भेजकर साढ़े 55 लाख रुपये से ज्यादा की ठगी, अज्ञात आरोपी के खिलाफ ठगी का मामला दर्ज…

Fraud Case: रायपुर। राजधानी रायपुर के तेलीबांधा क्षेत्र में अज्ञात व्यक्ति द्वारा फर्जी मैसेज करके दो लोगों से कुल साढ़े 55 लाख रुपये से ज्यादा की ठगी करने का मामला दर्ज किया गया है। मामला वीआईपी रोड स्थित बी वी हॉउस मालश्री विहार का है, जहां किसी अज्ञात वयक्ति द्वारा प्रार्थी सतीश सर्वांगी से उसके कंपनी के डायरेक्टर का फोटो लगाकर फर्जी मैसेज कर अमन शर्मा और शैफुल हुसैन नाम के दो व्यक्तियों के खाते में कुल 55 लाख 55 हजार रुपये ट्रांसफर करवाया गया। वही ठगी की जानकारी मिलते ही प्रार्थी ने पहुंचकर थाने में इसकी शिकायत की। फिलहाल पुलिस ने अज्ञात फोन धारक आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर उसकी पतासाजी में जुट गई है।

ये भी पढ़ें:- Fraud Case: ज्यादा पैसे कमाने के चक्कर में इंजिनियर हो गया ठगी का शिकार, जानें पूरा मामला…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here