गोवा के सीएम प्रमोद सावंत ने रायपुर पहुंचकर भूपेश सरकार पर निकाली भड़ास…

रायपुर। गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत भाजपा की परिवर्तन यात्रा में शामिल होने पहली बार छत्तीसगढ़ पहुंचे। इसी कड़ी में उन्होंने भाजपा एकात्म परिसर में पत्रकारों से मुलाकात कर चर्चा की। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर केंद्र सरकार की योजनाओं का प्रदेशवासियों को लाभ नहीं देने का आरोप लगाया। साथ ही कांग्रेस के खिलाफ झूठ की राजनीती का आरोप लगाते हुए भूपेश बघेल पर जमकर निशाना साधा।
प्रमोद सावंत ने भूपेश सरकार पर साधा निशाना
इस अवसर पर गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा कि जिन राज्यों में भाजपा के डबल इंजन की सरकार है, वहां बहुत तेजी से विकास हो रहा है। उन्होंने प्रदेश की भूपेश सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि पीएम आवास योजना के तहत सभी राज्यों में लोगों को मकान का आबंटन किया गया है, लेकिन छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार ने यहां के 66 लाख लोगों का दस्तावेज अभी तक केंद्र को नहीं भेजकर उन्हें आवास योजना से अलग कर रखा है। वही भूपेश बघेल मोदी सरकार द्वारा आवास नहीं देने का झूठा रोना रोककर वोट बैंक की राजनीति करने में लगा है।
योजनाओं का पैसा विज्ञापन में हो रहा खर्च
उन्होंने कहा कि केंद्र की योजनाओं का सारा पैसा कांग्रेस सरकार विज्ञापन में खर्च कर रही है और झूठा बयानबाजी कर अपनी वाहवाही बटोरने में लगी है। एक तरफ जहां कांग्रेस शराब बंदी का झूठा वादा कर सत्ता में आई, वही दूसरी तरफ उनके द्वारा शराब की होम डिलीवरी कराइ जा रही है। इसके चलते प्रदेश में महिलाओं के प्रति अत्याचार बढ़ा है। प्रदेश में कांग्रेस सरकार आने के बाद 3 हजार से ज्यादा महिलाएं दुष्कर्म का शिकार हो चुकी है, वही कई युवतियों का अपहरण भी किया गया। ऐसे में कांग्रेस ने केवल छत्तीसगढ़ को हाई कमान का एटीएम बनाकर रख दिया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता सब जान चुकी है, इसलिए भाजपा की परिवर्तन यात्रा में भरी भीड़ देखने मिल रहा है और इस बार विधानसभा चुनाव में भाजपा का सरकार में आना तय है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here