NIPAH Virus: संक्रमितों की संख्या बढ़कर हुई छह, जानिए कैसे फैलता है ये और बचाव के लिए क्या करें

NIPAH Virus: केरल में निपाह वायरस के संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं, शुक्रवार तक यहां संक्रमितों की संख्या बढ़कर छह हो गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कोझिकोड जिले में एक 39 वर्षीय व्यक्ति में संक्रमण की पुष्टि की गई है। स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने राज्य में बढ़ते संक्रमण के मामले को लेकर लोगों को अलर्ट किया है और बचाव के लिए प्रयास करते रहने की सलाह दी है।
राज्य की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने शुक्रवार को बताया, 39 वर्षीय व्यक्ति का सैंपल रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उसमें निपाह वायरस की पुष्टि हुई है। राज्य में देखा जा रहा वायरस का स्ट्रेन बांग्लादेश का है, जिसे अध्ययनों में अधिक मृत्युदर वाला पाया गया है।
बता दें कि पिछले कुछ दिनों में राज्य में तेजी से संक्रमण के मामले बढ़े हैं। संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों को भी खास निगरानी में रखा गया है। रिपोर्ट के मुताबिक करीब 706 लोग संक्रमितों के कॉन्टैक्ट लिस्ट वाले हैं, जिनमें से 77 लोगों में उच्च जोखिम है। जोखिम वाले 153 लोग स्वास्थ्य कार्यकर्ता हैं। स्वास्थ्य मंत्री वीना ने कहा कि उच्च जोखिम श्रेणी वाले किसी में भी फिलहाल लक्षण नहीं दिख रहे हैं, हालांकि उनपर गंभीरता से नजर रखी जा रही है।
कैसे फैलता है और क्या है इलाज?

nipah virus infection in kerla 2023 latest news and update know how to protect from nipah virus in hindi

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के अनुसार, निपाह वायरस जानवरों के जरिए इंसानों में फैलता है. कई बार ये खाने-पीने के जरिए और इंसानों से भी फैलता है।
निपाह का पहला मामला 1999 में देखने को मिला था, लेकिन अब तक ना तो इसके इलाज की कोई दवा है ना कोई वैक्सीन। अभी के लिए निपाह का इलाज सिर्फ और सिर्फ सावधानी ही है। अगर कुछ बातों का ध्यान रखा जाए, तो इस वायरस की चपेट में आने से बचा जा सकता है, सबसे अहम चमगादड़ के संपर्क में आने से बचें.कोरोना (Corona Virus) से निपाह वायरस की तुलना की जाए तो निपाह ज्यादा खतरनाक बताया जा रहा है, क्योंकि इसका ना कोई इलाज है और ना ही इसके इलाज के लिए कोई वैक्सीन अब तक बन पाई है। निपाह वायरस के लक्षण दो से तीन दिन में दिखने लगते हैं।
निपाह से बचाव के लिए क्या करें?
स्वास्थ्य विशेषज्ञ कहते हैं, जिन स्थानों पर निपाह का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है वहां की यात्रा करने से बचना चाहिए। इसके अलावा बचाव के लिए हाथों को समय-समय पर धोते रहे और फलों-सब्जियों के सेवन से पहले उसे अच्छी तरह से साफ कर लें। निपाह वायरस को लेकर राज्य सरकार ने स्वास्थ्य अलर्ट जारी किया है. कई मरीजों की टेस्ट सैंपल की जांच की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here