Immunity Boosting Foods: सर्दी-जुकाम से रहेंगे कोसों दूर, जब अपने डाइट में शामिल करेंगे Immunity बढ़ाने वाले ये फूड्स

Immunity Boosting Foods: बदलते मौसम में सेहत का ध्यान रखना बेहद जरूरी है। शरीर को बीमारियों से बचाने में इम्यून सिस्टम की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। जिन लोगों की इम्युनिटी कमजोर होती है, वो अक्सर बीमार पड़ते हैं। सर्दी-जुकाम, पेट दर्द, सुस्ती आदि की समस्या हमेशा होती है।ऐसे में बीमारियों से बचने के लिए इम्यून सिस्टम का ध्यान रखना काफी जरूरी है। आप अपनी डाइट में कुछ चीजों को शामिल कर इम्यून सिस्टम को बूस्ट कर सकते हैं। आइए जानते हैं, खानपान की कौन-सी चीजें है, जो इम्युनिटी बढ़ाती हैं।
आंवला

Benefits Of Amla: Health Benefits Of Amla Gooseberry In Hndi - Benefits Of Amla: ये है 100 रोगों की 1 दवा, जानें इसके 10 बड़े फायदों के बारे में...

आंवला को सुपरफूड के रूप में जाना जाता है। इसमें एंटीऑक्सीडेंट और एंटी वायरल गुण होते हैं। यह विटामिन-सी का समृद्ध स्रोत है, जो इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाता है, जिससे आप मौसमी बीमारियों से बच सकते हैं। आप खाने में आंवला का इस्तेमाल कई तरीकों से कर सकते हैं। इसे जूस, मुरब्बा, चटनी आदि के रूप में खा सकते हैं।
मसाले

मसालों के गुण - क्या आप जानते हैं भोजन में क्यों डाले जाते हैं मसाले!

किचन में रखे मसाले खाने का स्वाद बढ़ाने के साथ कई बीमारियों से भी बचाते हैं। इनमें एंटी-सेप्टिक, एंटी-वायरल, एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटऑक्सीडेंट गुण पाए जाते हैं। जिससे इम्युनिटी मजबूत होती है। आप रोजाना अपने खाने में हल्दी, जीरा, धनिया, काली मिर्च आदि मसालों का जरूर इस्तेमाल करें। इन मसालों के सेवन से आप कई तरह की बीमारियों से बचे रहेंगे।
यह भी पढ़ें:-Health News: बिना ब्रश किए पानी पीना सही है? कहीं सेहत खराब तो नहीं कर देगी ये आदत…
नींबू

नींबू स्टोर करें (Store Lemons) - विकिहाउ

हर किचन में नींबू आपको आसानी से मिल सकते हैं। इसके इस्तेमाल से खाने का स्वाद बढ़ता है। यह सेहत के लिए भी काफी फायदेमंद माना जाता है। एंटीऑक्सीडेंट गुणों से भरपूर नींबू शरीर के टॉक्सिक पदार्थों को बाहर निकालता है, जिससे आप कई बीमारियों से बच सकते हैं। दाल, सब्जी, सलाद में नींबू का रस मिक्स कर आप इसे अपनी डाइट में शामिल कर सकते हैं। इसमें विटामिन-सी की मात्रा अधिक होती है, जो इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाने में कारगर है।
नट्स

बस एक मुट्ठी नट्स दे सकते हैं आपको कई बेमिसाल फायदे, गुजिया से लेकर ठंडाई तक में करें एड

नट्स सेहत के लिए बेहद फायदेमंद होते हैं। आप इन्हें डेली डाइट में शामिल कर सकते हैं। इम्युनिटी बढ़ाने के लिए आप बादाम, काजू, पिस्ता, अखरोट खा सकते हैं। आप इन्हें नाश्ते के रूप में खा सकते हैं या स्मूदी में भी शामिल कर सकते हैं।
ग्रीन टी

10 side effects of too much green tea.- ग्रीन टी के 10 साइड इफैक्ट। | HealthShots Hindi

ग्रीन टी में एंटीऑक्सीडेंट गुण मौजूद होते हैं। जो आपको कई लाभ पहुंचाते हैं। ग्रीन टी पानी से इम्यून सिस्टम मजबूत होता है। इसमें एपिगैलोकैटेचिन गैलेट होता है, जो रोगों को कम करने वाले एंटीऑक्सीडेंट के रूप में जाना जाता है।
छाछ

गर्मियों में रोजाना करें छाछ का सेवन, सेहत को मिलेंगे कई दमदार फायदे - drinking buttermilk chhachh in summers gives these amazing health benefits

पोषक तत्वों से भरपूर छाछ पीने से इम्यून सिस्टम मजबूत होता है। जिससे वायरल इन्फेक्शन से बच सकते हैं। इसके अलावा छाछ पाचन को दुरुस्त रखता है। छाछ को स्वादिष्ट बनाने के लिए इसमें काली मिर्च, सेंधा नमक या अन्य मसाले भी मिक्स कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें:- Health News : पीरियड्स में हल्की एक्सरसाइज करने से बाकी दिनों के मुकाबले ज्यादा एक्टिव रहता है शरीर …
Disclaimer: लेख में दिए गए सुझाव और टिप्स सिर्फ सामान्य जानकारी के उद्देश्य के लिए हैं और इसे पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। किसी भी तरह के सवाल या परेशानी हो तो फौरन अपने डॉक्टर से सलाह करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here