CG News : 15 सितंबर को भाजपा दूसरे चरण का परिवर्तन – यात्रा जशपुर से निकालने वाली है। इसके लिए भाजपा के पूर्व मंत्री एवं तात्कालिक विधायक बृजमोहन अग्रवाल और सांसद सुनील सोनी से भाजपा प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर से परिवर्तन – यात्रा रथ को जशपुर के लिए रवाना किया। इस अवसर पर बृजमोहन अग्रवाल और सुनील सोनी ने कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर पुरे विधि – विधान से पूजा पाठ कर रथ को रवाना किया।
CG News : बृजमोहन अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि 12 सितंबर को दंतेवाड़ा से पहले चरण में परिवर्तन यात्रा निकाला गया था। वही अब 15 सितंबर को जशपुर से दूसरे चरण का परिवर्तन यात्रा निकाला जायेगा, जहां भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस की भूपेश सरकार पर निशाना साधते हुए उन्हें निकम्मी, कामचोर और माफिया की सरकार बताया। उनका कहना है कि परिवर्तन यात्रा के दौरान गांव – गांव में दस हजार से भी ज्यादा लोगों की भीड़ यात्रा का स्वागत कर रही है, जिससे साफ़ होता है कि लोग अभी तक कांग्रेस सरकार की अन्याय और अत्याचार से चुप थे, लेकिन अब उन्हें मौका मिल गया, इसलिए आम जनता बड़ी संख्या में सड़कों पर उतरकर परिवर्तन यात्रा का समर्थन कर रही है। वही उन्होंने इस विधानसभा चुनाव में छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनने का दावा किया।