CG News : रिपब्लिकन पार्टी ऑफ़ इण्डिया ने छत्तीसगढ़ के प्रायवेट स्कूल संचालकों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने स्कूल, कॉलेज और कोचिंग संचालकों द्वारा बच्चों के पालकों से मनमाना फीस वसूलने का आरोप लगाया है। साथ ही प्रदेश का अधिकांश शैक्षणिक संस्थान बीजेपी के नेताओं और बाहर के उद्योगपतियों द्वारा संचालित करने का आरोप लगाते हुए सीएम भूपेश बघेल ने इसकी जांच की मांग की है।
CG News : रिपब्लिकन पार्टी ऑफ़ इण्डिया के लोगों का कहना है कि छत्तीसगढ़ में शराब माफियाओं से बड़ा शिक्षा माफियाओं का जाल फैला है। स्कूल, कॉलेज और कोचिंग संस्थानों द्वारा मनमानी फीस से लेकर शिक्षा के सामानों को खरीदने के लिए जबरन लूट किया जा रहा है। ऐसे में उन्होंने शिक्षा विभाग के खिलाफ उचित कार्रवाई के लिए ईडी और जीएसटी विभाग से जांच कराने की मांग केंद सरकार से की। साथ ही पीएम मोदी से एक राष्ट्र एक शिक्षा पद्धति नियम लागू करने की मांग की है।
आत्मानंद स्कूल के लिए भूपेश बघेल का किया धन्यवाद
CG News : संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. गोजूपाल का कहना है कि केपीएस स्कूल के संचालक द्वारा प्रदेशभर में शिक्षा के नाम पर एक बड़ा मॉल चलाया जा रहा है। उन्होंने भाजपा नेताओं पर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश में ज्यादातर शैक्षणिक संस्थाएं बीजेपी नेताओं द्वारा संचालित की जा रही है। ऐसे में उन्होंने भूपेश बघेल द्वारा स्वामी आत्मानंद स्कूल शुरू करने के लिए उनका आभार व्यक्त करते हुए इन सभी स्कूलों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग की है, जिससे बच्चों के पालकों को न्याय मिल सके।