Bigg Boss 17 Promo Release: इंडियन टेलीविजन के सबसे पॉपुलर रियलिटी शोज में से एक बिग बॉस का नया सीजन जल्द ही शुरू होने वाला है। शो के 17वें सीजन के होस्ट सलमान खान ही रहेंगे।मेकर्स ने हाल ही में इसका प्रोमो रिलीज किया है जिसमें सलमान ने शो की थीम पर बात की है। शो का नया सीजन ‘दिल, दिमाग और दम’ थीम पर बेस्ड होगा।
सलमान बोले- अब दिखेंगे बिग बॉस के तीन अवतार
Bigg Boss 17 Promo Release: इस प्रोमो में सलमान चलते हुए आते हैं और ऑडियंस को बताते हैं कि अब तक सबने सिर्फ बिग बॉस की आंख देखी है। अब 17वें सीजन में लोगों को बिग बॉस के तीन अवतार देखने को मिलेंगे- दिल, दिमाग और दम। दिल की बात करते हुए वो ऑरेंज कुर्ता-पायजामा, दिमाग की बात करते हुए ब्लैक शर्ट और ग्रे ट्राउजर्स और अंत में दम की बात करते हुए बुलेट प्रूफ जैकेट में नजर आते हैं।
अक्टूबर में शुरू होगा यह सीजन
Bigg Boss 17 Promo Release: टीजर के लास्ट में सलमान कहते हैं कि अभी के लिए इतना ही, प्रोमो हुआ खत्म। भले ही मेकर्स ने अब तक इसकी रिलीज डेट अनाउंस नहीं की है पर सूत्रों की मानें तो शो का 17वां सीजन 15 अक्टूबर में शुरू होगा।