CG Crime News: धारदार चाकू के साथ लोगो को डराने वाले 2 लोगों को उरला पुलिस की टीम ने क्षेत्रांतर्गत अछोली बाजार चौक पास से गिरफ्तार किया। जिसमे एक आरोपी आरोपी मोहन ( 20 ) जो कि अछोली दुर्गा चौक का निवासी है। उसके पास से से अवैध रूप से रखें 1 धारदार चाकू जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना उरला में आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया।
इसी प्रकार थाना उरला पुलिस की टीम ने अछोली स्थित हीरा कंपनी के सामने आम रोड़ में हाथ में धारदार चाकू लेकर आम लोगों को आतंकित करते आरोपी ईश्वर पाल (19 ) निवासी रामायण चौक अछोली थाना उरला रायपुर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से अवैध रूप से रखें 1 नग धारदार चाकू जप्त कर आरोपी के विरूद्ध आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया।