PM Modi in Chhattisgarh : कल छत्तीसगढ़ आएंगे PM मोदी, कई विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण…

PM Modi in Chhattisgarh : पीएम नरेन्द्र मोदी कल छत्तीसगढ़ आने वाले है। वे रायगढ़ में कई विकास कार्यों का लोकार्पण करेंगे। तय कार्यक्रम के मुताबिक पीएम दोपहर 2.15 बजे जिंदल एयरपोर्ट पर भारतीय वायुसेना के विशेष विमान से उतरेंगे। PM हेलिकॉप्टर से कोडातराई एयरस्ट्रिप पहुंचेंगे जहां विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास के बाद आम सभा को संबोधित करेंगे।

ये भी पढ़ें:-CG Political News: नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर दीपक बैज का तंज, कहा- पीएम जब भी छत्तसीगढ़ आते हैं झूठ बोलकर जाते हैं

पीएम मोदी लगभग दो घंटे रायगढ़ में रहेंगे
पीएम के आगमन को देखते हुए कोडातराई एयरपोर्ट के आसपास के एक किलोमीटर के दायरे को नो फ्लाइंग जोन घोषित किया गया है, जहां ड्रोन उड़ाना भी प्रतिबंधित किया गया है। इतना ही नहीं दोपहर में रायगढ़ सारंगढ एनएच पर भी दोपहर दो घंटे तक भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित किया गया है। पीएम के आगमन को लेकर भाजपा कार्यकर्ता घर घर जाकर निमंत्रण भी दे रही हैं। पीएम का मिनट टू मिनट प्रोटोकॉल अब तक नहीं आया है। लेकिन तय कार्यक्रम के मुताबिक पीएम मोदी लगभग दो घंटे जिले में रहेंगे।
कई कार्यों का करेंगे शिलान्यास और उद्घाटन
पीएम मोदी ढाई बजे से लेकर तीन बजे तक सरकारी कार्यक्रम में शामिल होंगे और कोयला, ऊर्जा, रेल और स्वास्थ्य विभाग के कार्यों का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। इस दौरान संबंधित विभागों के मंत्री भी रहेंगे मौजूद। सरकारी कार्यक्रम में शामिल होने के बाद पीएम मोदी 3 बजे से 4 बजे तक कोंडातराई में आम जनता को संबोधित करेंगे। आम सभा को संबोधित करने के बाद पीएम मोदी विशेष विमान से दिल्ली लौट जाएंगे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here