CG News: जांजगीर। छत्तीसगढ़ के जांजगीर चाम्पा में कांग्रेस ने जिला मुख्यालय में रेलवे के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया और जांजगीर नैला रेलवे स्टेशन के सामने नारेबाजी करते हुए नजर आए। वहीं आंदोलनकारियों ने रेल रोकने के लिए स्टेशन के अंदर घुसने का प्रयास किया। यहां पर भी पुलिस के साथ आंदोलनकारियों की झूमझटकी हुई है। जिसके बाद आंदोलन में शामिल करीब 65 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
गौरेला पेंड्रा मरवाही में एक भी ट्रेन रोक नहीं पाए
CG News: वही गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में रेलवे स्टेशन के गेट पर पुलिस ने कांग्रेसियों को रोका तो क्रांगेस कार्यकर्ता नारेबाजी करने लगे। पुलिस के रोकने के बावजूद युवा आयोग के सदस्य और जिला कांग्रेस अध्यक्ष उत्तम वासुदेव के नेतृत्व में कांग्रेस पेंड्रा रोड रेलवे स्टेशन के सामने प्रदर्शन कर रहे थे। मरवाही विधायक डॉ.के ध्रुव भी प्रदर्शन मौजूद रहे। हालांकि यहां पर कांग्रेसी एक भी ट्रेन को नहीं रोक पाए।
ये भी पढ़ें : – इंडियन रेलवे ने कई देशों को छोड़ा पीछे, जानिए कौन-कौन से रिकॉर्ड दर्ज किए अपने नाम