Ganesh Chaturthi 2023: पौधों से तैयार की जा रही भगवान गणेश जी की मूर्ति, देखें तस्वीर…

Ganesh Chaturthi 2023,रायपुर। गणेश चतुर्थी नजदीक हैं और ऐसे में भगवान गणेश की अनोखी प्रतिमा तैयार की जा रही है। रायपुर के निमोरा में मूर्तिकार पिलू राम साहू भगवान गणेश की एक ऐसी प्रतिमा तैयार कर रहे हैं जो पूरी तरह से प्राकृतिक है, जिसकी कीमत 50 हजार रुपए बताई जा रही है। मूर्तिकार बताते हैं कि भगवान गणेश की मूर्ति में अलग अलग पौधे लगाए गए हैं।

पौधों से गणेश जी की मूर्ति तैयार, जमकर हो रही रायपुर के मूर्तिकार की तारीफ

गणेश जी ने जो माला पहनी है, उसमे मूंग उगाए गए हैं। उनके मुकुट में चना के पौधे लगाए गए हैं, इस तरह से अलग अलग तरह के अनेकों पौधे उगाए गए हैं। मूर्तिकार बताते हैं कि इस प्रतिमा को यदि कोई स्थापित करें तो उसे 3 टाइम पानी देना होगा, साथ ही प्रतिमा को चूहों से बचाने की जरूरत होगी। इस तरह की प्रतिमा बनाने को लेकर वे काफी समय से विचार कर रहे थे और आजकल इको फ्रेंडली प्रतिमा का चलन है जिसे देखकर उन्हें ये खयाल आया। मूर्तिकार कहते हैं कि इस तरह की प्रतिमा छत्तीसगढ़ में किसी ने नहीं बनाई होगी।

ये भी पढ़े:- भगवान गणेश की मूर्ति क्वे साथ पूजन सामग्री मिलेगी फ्री, नवरात्रि में भी रहेगा यह ऑफर…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here