जिले में मोबाइल वेटरनरी यूनिट वाहन की सौगात , हरी झंडी दिखाकर किया रवाना…

बलरामपुर , 12 सितंबर 2023 : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के मनसा अनुरूप बलरामपुर जिले में मोबाइल वेटरनरी यूनिट वाहन की सौगात दी गई है। जिसका आज विधायक बृहस्पति सिंह एवं कलेक्टर रिमिजियूस एक्का ने हरी झंडी दिखाकर क्षेत्र के लिए रवाना किया।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ में पशुओं को होने वाली समस्याओं को देखते हुए मोबाइल वेटरनरी यूनिट वाहन की प्रदेश भर में शुरुवात की है। जिसका आज विधायक बृहस्पत सिंह एवं बलरामपुर कलेक्टर रिमिजुशस एक्का ने वाहन में लगे उपकरण दवाइयां का अवलोकन करते हुए वाहन को क्षेत्र के लिए रवाना किया। मोबाइल वेटरनरी यूनिट वाहन समस्त विकासखंड में रवाना किया गया।
मोबाइल वेटरनरी यूनिट को गोठनो में रोस्टर के अनुसार शिविर लगाकर पशुओं का उपचार टीकाकरण सैंपल कलेक्शन जांच कृत्रिम गर्भाधान का कार्य किया जाएगा। वही विधायक ने जानकारी देते हुए बताया कि शासन की महत्वाकांक्षी योजना का क्षेत्र वासियों को लाभ मिलेगा साथ ही साथ इसके माध्यम से शासन की योजनाओं का प्रचार प्रचार भी होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here