CG NEWS : गणेश चतुर्थी का उत्सव जल्द ही आने वाला है जिसकी तैयारी का अंदाजा सड़को, बाजारों में लग रहे पंडालो से लगाई जा सकती है पुलिस अधीक्षक कार्यालय सभा कक्ष में जांजगीर नैला, चांपा गणेश समितियों के सदस्यों का मीटिंग आयोजित हुआ जिसमे समिति द्वारा फैसला किया गया है की गणेश पंडाल को आम रोड में नही लगाया जाए तथा तय सीमा पर ध्वनि यंत्रों/डीजे/लाउड स्पीकर बजाने के संबंध में चर्चा कर समिति के सदस्यों को नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल छ.ग. उच्च न्यायालय के दिए गए निर्देशो का पालन करने को कहा गया | साथ ही मीटिंग में ध्वनि यंत्रों की आवाज कम रखने तथा प्रतिबंधित अवधि रात्रि 10:00 बजे से प्रातः 6:00 बजे के मध्य लाउडस्पीकर ,डीजे का उपयोग करने को लेकर चर्चा की गई |
इसे भी पढ़े :- http://चिरमिरी में अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायालय का हुआ शुभारंभ, न्यायाधीश रहे उपस्थित…