Breaking News : राजधानी रायपुर के कोल्हान नाला जो की धरसींवा में स्थित है जिसमे शनिवार को तीन युवक और एक बच्चा नहाने के लिए गए थे | इस दौरान तीनों डूबने लगे और यह देखकर बच्चे ने दो युवकों को पकड़ लिया, लेकिन तीसरा बह गया। जिसकी तलाश लगातार जारी है।
इसे भी पढ़े :- http://ग्रामीणों ने बनाया बांस का पूल : जान जोखिम में डालकर नाला पार करते नजर आए बच्चे, देखें वीडियो…
पूरा मामला
जानकारी अनुसार गोढ़ीखार गांव के बीच से कोल्हान नाला गुजरता है। जहां 20 से 25 साल के तीन युवक और 10 साल का एक बच्चा घूमने गए थे। इस बीच गोढ़ी से करीब 4 किलोमीटर दूर वे नाला में नहाने के लिए उतरे। नहाते वक्त अचानक गहराई में चले गए और डूबने लगे। यह देखकर बच्चे ने दो युवकों का हाथ पकड़ लिया और खींचा। जबकि एक युवक आगे नाले में बह गया। बचाए गए युवक के पेट में पानी भरने से उसे अस्पताल भिजवाया गया।
NDRF की टीम एक युवक की कर रही है तलाश
पानी में डूबने वाला युवक गोढ़ी गांव में मेहमान बनकर आया था। गांव वालों का कहना है कि युवक नशे की हालत में था | घटनास्थल के आसपास शराब की बोतलें भी मिली हैं। NDRF की टीम लगातार उस युवक की तलाश कर रही है |
इसे भी पढ़े :- http://Child Trapped Between the Pillars of the Bridge : NDRF की टीम की बड़ी सफलता, पुल के पिलर के बीच फंसे बच्चे को निकाला बाहर, मानसिक रूप से है बीमार