Ban On Firecrackers: दिल्ली सरकार का बड़ा फैसला, पटाखों को जलाने, बनाने, बेचने और स्टोर करने पर लगा बैन…

Ban On Firecrackers: दिल्ली सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए राजधानी में पटाखों (Firecrackers) को जलाने, बनाने, बेचने और स्टोर करने पर बैन लगा दिया है। यह फैसला आने वाले सर्दी के मौसम में प्रदूषण (Pollution) पर रोकथाम के मद्देनजर लिया गया है। दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय (Gopal Rai) ने कहा कि दिल्ली में पटाखों पर बैन रहेगा। पटाखे बेचने की अनुमति नहीं होगी। स्टोर करने पर भी रोक रहेगी। उन्होंने कहा कि दिल्ली पुलिस को शहर में प्रतिबंध लागू करने के लिए सख्त निर्देश जारी किए जाएंगे। जो भी नियमों का उल्लंघन करेगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
पर्यावरण मंत्री का बड़ा बयान
बता दें कि दिल्ली सरकार पिछले करीब 3 साल से हर तरह के पटाखों पर बैन लगा रही है। सर्दियों से पहले पटाखों पर बैन लगाने के लिए निर्देश जारी किए जाते हैं। दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि हमने पिछले 5-6 साल में दिल्ली की एयर क्वालिटी में काफी सुधार देखा है। लेकिन हमें इसमें और सुधार करना है. इसलिए हमने इस साल भी पटाखों पर प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है।
पटाखे जलाने पर होगी सजा

Kolkata Air Quality Dips to 'Very Poor', 93 Arrested for Bursting Crackers Till Midnight On Diwali - News18

बता दें कि दिल्ली सरकार ने ऐलान किया था कि शहर में दिवाली पर पटाखे फोड़ने पर 6 महीने तक की जेल और 200 रुपये का जुर्माना लगेगा। इसके साथ ही ये भी कहा था कि दिल्ली में पटाखों के प्रोडक्शन, स्टोरेज और सेल पर विस्फोटक अधिनियम की धारा 9बी के तहत 5,000 रुपये तक का जुर्माना और 3 साल की जेल होगी।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here