MP News: पत्नी से झगड़ा कर मोबाइल टॉवर पर चढ़ा युवक, चार साल की बेटी को देखकर निचे उतरा

MP News: मध्यप्रदेश के इंदौर में अजब मामला सामने आया है। दरअसल , यहां युवक पत्नी से विवाद के बाद मोबाइल टावर में चढ़ गया। यह पूरा मामला इंदौर के आज़ाद नगर थाना क्षेत्र का है। सूचना मिलने के बाद पुलिस और SDRF की टीम मौके पर पहुंची और माइक के जरिए अनाउंसमैंट कर युवक को नीचे उतरने के लिए कहा। हालांकि युवक बार-बार ऊपर से कूदने की धमकी देता रहा।
डेढ़ से दो घंटे तक चला ये हंगामा

Young man climbed on mobile tower in Indore | चार साल की बेटी को देखकर सुसाइड का ख्याल छोड़ा, सुरक्षित उतरा - Dainik Bhaskar

 

MP News: लगभग डेढ़ से दो घंटे तक यह पूरा हंगामा चलता रहा। इस दौरान काफी जाम की स्थिति भी बन गई। बाद में पत्नी चार साल की बेटी को लेकर मौके पर पहुंची। बच्ची को देखते ही युवक का हृदय परिवर्तन हुआ और मौत का ख्याल छोड़ वह टावर से खुद नीचे उतर गया। पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर युवक ने पत्नी द्वारा विवाद करने के चलते टावर पर चढ़ने की बात कही । फिलहाल पुलिस पति-पत्नी की काउंसिलिंग कर रही है।

युवक को उतारने के लिए पुलिस और SDERF की टीम मौके पर पहुंची थी।

MP News: आज़ाद नगर थाना प्रभारी नीरज मेढा के अनुसार युवक नंदराम उर्फ सोनू अहिरवार मूसाखेड़ी का निवासी है। युवक फैक्ट्री संचालक है। पति-पत्नी के बीच विवाद के चलते युवक सुसाइड करने के लिए मोबाइल टावर पर चढ़ा था। युवक का कहना है कि पत्नी हमेश क्लेश करती रहती है और कुछ बोलने या समझाने पर विवाद करती है। युवक ने कहा,” मैं बस यही चाहता हूं कि ये मेरे साथ अच्छे से, खुशी से रहे। बाकी मुझे कोई दिक्कत नहीं है। न ये मेरे घर की बात करे, न ही मैं इसके मायके की बात करूंगा। मैं सबकुछ कर रहा हूं, लेकिन ये बोलती है कि मैंने पिछले पांच साल में कुछ भी नहीं किया। बस ये ऐसी विवाद की बातें नहीं करे। बाकी मुझे कोई समस्या नहीं है।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here