Fraud Case : अगर आप भी आधार कार्ड से पैसे निकालते है ,तो सावधान हो जाइये …

Fraud Case :  डिजिटल इंडिया के तहत ज़्यादातर लोग ऑनलाइन ट्रांजेक्शन की प्रक्रिया को अपना रहे हैं। सरकार भी कई सुविधाएं दे रही है जिसे अपनाकर लोग ऑनलाइन प्रक्रिया अपनाते रहते हैं। केंद्र सरकार की ओर से साल 2014 में आधार कार्ड से पैसे निकालने की सुविधा शुरू की गई थी । इसके बाद से देशभर में कई लोगों ने आधार इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम (AePS) सुविधा को अपनाना शुरू कर दिया है और जरूरत पड़ने पर पैसे निकालने के लिए आधार कार्ड का इस्तेमाल कर रहे हैं, लेकिन अब इसे लेकर एक नया घोटाला सामने आया है। जी हाँ , आधार कार्ड के फिंगरप्रिंट की क्लोनिंग कर घोटाला किया जा रहा है। एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमें आधार कार्ड यूजर के फिंगरप्रिंट का क्लोन बनाकर बैंक खाते से पैसे उड़ा लिए गए हैं।
आधार कार्ड फ़िंगरप्रिंट क्लोन घोटाला
आधार कार्ड फ़िंगरप्रिंट क्लोन घोटाला एक बिज़नेस न्यूज़ साइट के मुताबिक आधार कार्ड फिंगरप्रिंट क्लोन स्कैम का शिकार बने एक शख्स के खाते से 57,900 रुपये निकाल लिए गए हैं बताया जा रहा है कि घोटालेबाजों ने व्यक्ति के फिंगर प्रिंट की क्लोनिंग कर घोटाला किया हैपुलिस ने गिरोह के पास से 512 क्लोन अंगूठे के निशान बरामद किए हैं। खासकर उन लोगों को धोखाधड़ी का शिकार बनाया गया जो कम पढ़े-लिखे थे और बैंक से पैसे निकालने के लिए आधार इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम (AePS) का इस्तेमाल करते थे
आधार सक्षम भुगतान प्रणाली
वर्ष 2014 में आधार इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम (AePS) लॉन्च किया गया, जो एक बैंक आधारित मॉडल है। इसके जरिए आधार के बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण के माध्यम से खातों में ऑनलाइन लेनदेन किया जाता है। आपको बैंक में पैसा ट्रांसफर करना हो या पैसा निकालना हो, इस सुविधा के जरिए काम आसानी से किया जा सकता है। डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (डीबीटी) के लाभार्थियों के खाते भी इनसे जुड़े हुए हैं।
राशन कार्ड और लोन दिलाने के नाम पर ठगी रिपोर्ट के मुताबिक राशन कार्ड और लोन दिलाने के नाम पर कई लोगों से ठगी की गई हैजालसाज गांवों में घूमते हैं और ऋण और राशन कार्ड देने का वादा करते हैं और फिर ग्रामीणों के अंगूठे के निशान का क्लोन बना लेते हैं। हालाँकि, अभी तक ऐसे धोखाधड़ी की पहचान नहीं की जा सकी है। फिलहाल इस मामले की जांच जारी है
आधार डेटा को सुरक्षित रखने का तरीका
आधार डेटा को सुरक्षित रखने के लिए आधार को लॉक करना जरूरी हैऐसे में कोई भी आपके बैंक खाते से पैसों का लेनदेन नहीं कर पाएगाआधार को लॉक करने के लिए UIDAI की वेबसाइट या mAdhaar ऐप पर लॉगइन करें। यहां आपको अपनी 16 नंबर की वर्चुअल आईडी जेनरेट करनी होगी, जो आपके आधार से जुड़े फोन नंबर पर एसएमएस के जरिए आती है। वर्चुअल आईडी डालने के बाद आपको आधार लॉक का विकल्प मिलेगा, उसे चुनें। – अब दिखाई दे रहा कैप्चा कोड डालें।
आधार को लॉक करने के बाद अगर आप इसे अनलॉक करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको 16 अंकों का वीआईडी नंबर यानी वर्चुअल आईडी नंबर दर्ज करना होगा। इसके बाद आप आधार को आसानी से अनलॉक कर पाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here