CG Political News: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव होने वाले है जिसके लिए सभी पार्टियों कि तैयारी चल रही है। इस दौरान पक्ष और विपक्ष एक दूसरे पर आरोप भी लगा रहे हैं। इसी कड़ी में कांग्रेस नेता राहुल गांधी से लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने संकल्प शिविरों में केंद्र की सार्वजनिक उपक्रमों को बेचने का आरोप लगाकर SECL के खिलाफ आंदोलन करने का ऐलान किया है साथ ही बिना वजह ट्रेन बंदी के मुद्दे को लेकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी (PCC) ने केंद्र सरकार और रेलवे के खिलाफ मोर्चा खोलने का ऐलान भी कर दिया है। प्रदेश भर में 13 सितंबर को कांग्रेस रेल रोको आंदोलन करेगी। इस आंदोलन को प्रभावी बनाने के लिए PCC ने प्रभारियों की नियुक्ति भी की गई है।
रेलबंदी को लेकर केंद्र और भाजपा को घेरने PCC की तैयारी
प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने छत्तीसगढ़ से होकर चलने वाली ट्रेनों को कैंसिल करने के विरोध में प्रदेश भर में रेल रोको आंदोलन करने का ऐलान कर दिया है। इसके तहत 13 सितंबर को प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों और रेलवे स्टेशनों में रेल रोको आंदोलन कर भाजपा के खिलाफ माहौल बनाया जाएगा। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता अभय नारायण राय ने बताया कि रेलवे के खिलाफ यह आंदोलन चरणबद्ध चलेगा। नौ सितंबर को सभी प्रभारी अपने-अपने जिलों में प्रेसवार्ता लेंगे। इसमें केन्द्र सरकार की यात्री विरोधी रवैए की जानकारी आम जनता को दी जाएगी। फिर 10,11 व 12 सितंबर को पैम्फलेट, पोस्टर के जरिए जन जागरण अभियान चलाया जाएगा।