Fraud Case: फेसबुक की दोस्ती युवती को पड़ी भारी, युवक ने महंगी गिफ्ट भेजने का लालच देकर ठग लिए लाखों रुपए…

Fraud Case: बिलासपुर। बिलासपुर में एक युवती से दो लाख रुपए ठगी का मामला सामने आया है। फेसबुक एप के एक फ्रेंड ने पीड़िता को UK से महंगी गिफ्ट भेजने का झांसा दिया, फिर अपने आप को कोरियर कंपनी का कर्मचारी बताकर कस्टम ड्यूटी और अलग-अलग बहाने से दो लाख रुपए ट्रांसफर करा लिए। जानकारी के मुताबिक सीपत क्षेत्र में रहने वाली एक युवती की सोशल मीडिया में अनजान युवक से दोस्ती हो गई। दोनों आपस में बातचीत करते रहे। इसी दौरान युवक ने बताया कि वह UK में रहता है और उसके नाम पर गिफ्ट भेजने के बहाने उसने युवती से उसका एड्रेस और मोबाइल नंबर लिया ।

 

फेसबुक पर दोस्ती कर 60 करोड़ की ठगी, 5 लोग गिरफ्तार - 60 Million Fraud Through Friendship On Facebook, Five People Arrest In Ghaziabad - Amar Ujala Hindi News Live

युवती के पास अनजान नंबर से वाट्सऐप पर कॉल आया। फोन करने वाले ने बताया कि वह DHL कोरियर कंपनी का कर्मचारी है। युवती से कहा कि आपके नाम से विदेश से गिफ्ट आया है, जो कि मुंबई एयरपोर्ट में फंस गया है। उसे बिलासपुर लाने के लिए कोरियर चार्ज के साथ ही कस्टम चार्ज भी लगेगा। कथित कर्मचारी के कहने पर युवती ने पैसे ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद से वह अलग-अलग बहाने से पैसे की डिमांड करता रहा। करीब दो लाख रुपए देने के बाद भी वह और पैसे मांगने लगा। तब युवती को ठगी का अहसास हुआ। फिर उसने मामले की शिकायत पुलिस से की जिसके बाद धोखाधड़ी का केस दर्ज किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here