Fraud Case: रायपुर। खमतराई थाना क्षेत्र में एक कंपनी संचालक से कोयला सप्लाई करने के नाम पर 21 लाख रूपये की ठगी करने का मामला सामने आया है। मामला रावाभाठा क्षेत्र का है, जहां त्रिवेणी मेटलीक कंपनी के संचालक विनय प्रकाश मिश्रा से श्री राम दुलियन निधि कंपनी के डायरेक्टर अजय मोहन पाण्डे और सुशील सिंह ने कोयला सप्लाई करने के नाम पर 21 लाख रूपये ले लिए। वही सालों बाद आरोपियों द्वारा प्रार्थी को न ही कोयला सप्लाई किया गया और न ही रकम वापस लौटाया गया। पीड़ित ने इसकी शिकायत खमतराई थाने में की। फिलहाल पुलिस दोनों आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर मामले की तफ्तीश में जुट गई है।