Crime News: अपने आप को चमत्कारी बैगा बताकर युवती से किया रेप, शिकायत के बाद पुलिस ने किया गिरफ्तार…

Crime News: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में अपने आप को चमत्कारी बाबा बताकर अधेड़ द्वारा युवती से रेप करने का मामला सामने आया है जहाँ इस ढोंगी बैगा ने पहले तो झाड़-फूंक से युवती की बीमार बड़ी बहन को स्वस्थ्य करने का दावा किया और इसी बहाने से युवती के घर जाना-आना करता रहा। इस दौरान उसने युवती के परिवार वालों को जान से मारने की धमकी देकर उससे दो साल तक शारीरिक संबंध बनाया। उसकी हरकतों से तंग आकर युवती ने थाने में शिकायत दर्ज करा दी, जिस पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। यह पूरा मामला सीपत थाना क्षेत्र का है।

परिवार को खत्म करने की धमकी देकर चमत्कारी बैगा ने किया रेप, गिरफ्तार

Crime News: जानकारी के अनुसार नंदकुमार रोहिदास पिता नेम सिंह (50) खेती-किसानी करता है। वह अपने आप को चमत्कारी बैगा बताता है और बीमार लोगों को झाड़-फूंक से ठीक करने का दावा करता है। सीपत क्षेत्र के ही 25 वर्षीय युवती की बड़ी बहन की दो साल पहले तबीयत बिगड़ गई थी, जिसका इलाज कराने के लिए उसके परिजन ने बैगा नंदकुमार को बुलाया था। इस दौरान वह युवती की झाड़-फूंक करता रहा। युवती के परिजनों ने पुलिस को बताया कि साल 2021 में झाड़-फूंक के दौरान ही नंदकुमार की नीयत उनकी छोटी बेटी को देखकर बिगड़ गई थी। तब उसने मौका पाकर युवती को धमकाया और बोला कि अपनी साधना से वह उसके परिवार को खत्म कर देगा। इस दौरान उसने युवती से दुष्कर्म किया। फिर डरा-धमकाकर दो साल तक लगातार शारीरिक शोषण करता रहा।
Crime News: टीआई नरेश चौहान ने बताया कि काफी समय तक युवती बैगा से डरी-सहमी रही और सब कुछ सहती रही। उसे डर था कि वह कुछ भी बताएगी तो बैगा उसके परिवार वालों को खत्म कर देगा। लेकिन, जब बैगा की हरकतों से वह तंग आ गई, तब किसी तरह हिम्मत जुटाकर अपने परिवार वालों को उसकी करतूतों की जानकारी दी। मामला सामने आने पर परिजन युवती को लेकर सीपत थाना पहुंचे। युवती का बयान दर्ज करने के बाद पुलिस ने आरोपी बैगा नन्द कुमार रोहिदास के खिलाफ रेप का केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here