CG Political News: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे राजनांदगांव में होने वाले भरोसे का सम्मलेन कार्यक्रम में शामिल होने 7 सितंबर को छत्तीसगढ़ पहुंचा रहे है। इसी कड़ी में भाजपा महिला मोर्चा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और राज्य सभा सांसद सरोज पांडेय ने खड़गे से प्रदेश की जनता की तरफ से 9 सवालों का जवाब माँगा है। साथ ही तमिलाडु के सीएम के बेटे उदयनिधी स्टालिन के सनातन धर्म पर गलत बयानबाजी पर उनके बेटे द्वारा समर्थन देने और रायपुर में हुए राहुल गांधी के कार्यक्रम का खराब खाना खाकर गायों की मौत के मामले में खड़गे को प्रदेशवासियों से माफी मांगने की बात कही है।
कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा पर किया सवाल
CG Political News: भाजपा की राज्य सभा सांसद सरोज पांडे ने प्रेसवार्ता कर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के सामने जनता के 9 सवाल रखे। उन्होंने खड़गे से सवाल करते हुए कहा कि कांग्रेस द्वारा भारत जोड़ो यात्रा की बात की जा रही है, लेकिन भारत टूटा ही कब था। कांग्रेस को भाजपा की केंद्र सरकार के भारत वर्ष शब्द इस्तमाल करने से तकलीफ हो रही है, तो उन्होंने अपनी यात्रा में भारत शब्द का उपयोग क्यों किया है। उन्होंने पूछा कि हाई कमान ने भूपेश बघेल को सीएम बनाया, लेकिन बघेल ने किसे सुपर सीएम बनाकर रखा है खड़गे इस बात का जवाब दे। पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने हाथ में गंगाजल लेकर शराब बंदी करने की कसम खाई, लेकिन आज डुप्लीकेट शराब का सेवन करके लोग मर रहे है, इसका जिम्मेदार कौन है, खड़गे इसका जवाब दे।
महिलाओं पर हो रहे अत्याचार पर खड़गे मांगे माफी
CG Political News: उन्होंने पूछा कि भूपेश बघेल के ज्यादातर मंत्री और उनके करीबियों को भ्र्ष्टाचार में लिप्त पाया गया है, इसके लिए खड़गे के पास क्या जवाब है। वही सरोज पांडे ने प्रदेश में खुलेआम बच्चियों, महिलाओं और आदिवासी युवतियों के साथ लगातार बढ़ रही दुष्कर्म के मामले में खड़गे को प्रदेशवासियों से माफी माँगने की बात कही है। साथ ही सनातन धर्म पर गलत बयान देने के मामले में बेटे द्वारा समर्थन करने पर खड़गे से बेटे को पार्टी से निकालने और देशवासियों से माफ़ी मांगने की बात कही है।