CG News: राजधानी रायपुर की यातायात पुलिस द्वारा लोगों को यातायात नियमों का पालन कराने और लोगों को सड़क दुर्घटना से बचाने के लिए शॉर्ट फिल्मों का स्क्रीनिंग किया गया। सिविल लाइन स्थित वृन्दावन हॉल में आयोजित इस कार्यक्रम में शॉर्ट फिल्म प्रतियोगिता के तहत चुने गए कुछ शॉर्ट फिल्मों का स्क्रीनिंग किया गया जिसमें वाहन चलाते समय लोगों को कुछ गलतियों के कारण होने वाले भारी नुकसान को शॉर्ट फिल्मों के जरिये आकर्षक रूप से प्रस्तुत किया गया।
शॉर्ट फिल्म महोत्सव के लिए 40 फिल्मों का हुआ चयन
CG News: यातायात पुलिस ने लोगों की सुरक्षा को देखते हुए और लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक कराने के लिए एक शार्ट फिल्म प्रतियोगिया का आयोजन किया था जिसमें छत्तीसगढ़, दिल्ली, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, बिहार और तमिलनाडु सहित कई राज्यों के लोगों ने लगभग 300 से ज्यादा शार्ट फिल्मों का निर्माण कर इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था। वही यातायात विभाग ने शार्ट फिल्म महोत्सव के लिए इनमें से 40 फिल्मों का चुनाव कर लिया है। इनमें से टॉप 5 फिल्म निर्माता और उसमें एक्टिंग करने वाले प्रतियोगी को शार्ट फिल्म महोत्सव में पुरस्कार दिया जायेगा।
यातायात नियमों पर आधारित है सभी फिल्में
CG News: फिल्म स्क्रीनिंग के दौरान रोड सेफ्टी एंड ट्रैफिक के एडीजी प्रदीप गुप्ता ने बताया कि देशभर से आये शार्ट फिल्मों में बिना हेलमेट के वाहन चलाना, बिना सेफ्टी बेल्ट के कार चलाना, शराब पीकर गाड़ी चलाना, सड़कों पर वीडियों बनाना, स्टंट करना और हेड फोन लगाकर गाड़ी चलाने से लेकर सिग्नल तोड़ने तक किस तरह से लोगों को जान – मान की हानि हो रही है, इन सभी लापरवाहियों से होने वाले नुकसानों को शॉर्ट फिल्मों के जरिये आकर्षक रूप से दर्शाया गया।शॉर्ट फिल्म महोत्सव के बाद इन सभी फिल्मों को शहर भर में अलग – अलग प्लेटफॉर्म के ज़रिये लोगों को दिखाया जायेगा, जिससे लोग जागरूक हो सके।