CG News: राजधानी रायपुर स्थित सरकारी डेंटल कॉलेज के बीडीएस अध्यनरत छात्रों ने कॉलेज प्रबंधन और भूपेश सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। इसी कड़ी में उन्होंने कॉलेज परिसर के गेट पर बैठकर अपनी दो सूत्रीय मांगों लेकर धरना प्रदर्शन किया। साथ ही प्रदेश सरकार और कॉलेज प्रबंधन से अपनी जायज मांगों को पूरा करने की मांग की।
CG News: रायपुर के सरकारी डेंटल कॉलेज के छात्र अपनी दो सूत्रीय मांगों को लेकर हड़ताल है। उनका कहना है कि सीएम भूपेश बघेल द्वारा भेंट – मुलाकात कार्यक्रम में बीडीएस छात्रों को एमबीबीएस छात्रों की तरह ग्रामीण क्षेत्रों में इंटर्न के लिए भेजने की बात कही थी, लेकिन वादा करने के बावजूद ऐसा नहीं किया जा रहा है। वही एमबीबीएस के छात्रों का स्टायपेंड बढ़ाया गया है, लेकिन बीडीएस छात्रों के लिए कुछ भी नहीं किया गया। ऐसे में शासन – प्रशासन द्वारा बीडीएस के छात्रों के साथ मतभेद किया जा रहा है। वही आक्रोशित डेंटल कॉलेज के छात्रों ने जल्द मांगे पूरी नहीं होने पर आने वाले समय में उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी है।