Women Took Out a Rally: राजधानी रायपुर के मंदिर हसौद थाना क्षेत्र में दो सगी बहनों के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म मामले को लेकर प्रदेशभर में विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ी महिला समाज की महिलाओं ने सडकों पर रैली निकालकर रायपुर कलेक्टर का घेराव किया। साथ ही दुष्कर्म के सभी आरोपियों को फांसी देने की मांग की।
आरोपियों में भाजपा नेता और एसआई का बेटा शामिल
Women Took Out a Rally: छत्तीसगढ़ी महिला समाज की महिलाओं ने नल घर चौक से कलेक्ट्रोरेट परिसर तक हाथ में बैनल – पोस्टर लेकर पैदल मार्च किया। इस दौरान महिलाओं ने दुष्कर्म के सभी आरोपियों को फांसी देने की मांग करते हुए रायपुर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। समाज की महिलाओं का कहना है कि रक्षाबंधन के दिन दो सगी बहनो के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म की घटना ने छत्तीसगढ़ को शर्मशार कर दिया है। महिलाओं के साथ इस तरह की घिनौनी हरकत करने वाले आरोपियों के लिए केवल फांसी की सजा होने का प्रावधान होना चाहिए। उन्होंने कहा कि वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों में भाजपा नेता और मंदिर हसौद थाना में पदस्त एक सब इंपेक्टर का बेटा भी शामिल था। जिन्हे महिलाओं की रक्षा करनी चाहिए, वही भक्षक बनकर बैठे हुए है।