Teacher Day Quotes: इन खास मैसेज सेअपने टीचर को दें शिक्षा दिवस की शुभकामनाएं….

Teacher Day Quotes: हम सभी के जीवन में शिक्षक का बहुत महत्व होता है। इनके योगदान को शब्दों में बयां करना बहुत मुश्किल है। देश के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती के उपलक्ष्य में हर साल 5 सितंबर को ‘शिक्षक दिवस’ यानी ‘टीचर्स डे’ मनाया जाता है। यह दिन टीचर्स और स्टूडेंट्स दोनों के लिए बहुत खास है। बच्चों का भविष्य संवारने के लिए शिक्षक पूरे साल कड़ी मेहनत करते हैं। इस खास दिन को उन्हें डेडिकेट करके स्टूडेंट्स अपने शिक्षकों को कई तरह से थैंक्यू कहते हैं। टीचर्स डे के इस खास मौके पर हम स्टूडेंट्स के लिए कुछ कोट्स लेकर आए हैं जिनकी मदद से आप अपने शिक्षकों को मेसेज कर विश कर सकते है।

Happy Teachers' Day 2022: Best wishes, quotes and messages that perfectly describe guru shishya parampara | - Times of India

१ )  आज मैं आपके निस्वार्थ, समर्पित, मेहनती और कक्षा में सबसे बुद्धिमान व्यक्ति होने का उत्सव मनाता हूं।
मैं आपका छात्र बनने के लिए आभारी हूँ.
शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं!
२ )  शिक्षक दिवस पर ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि वो आपका जीवन खुशियों से भर दें,
आप सचमुच एक अदभुत टीचर हैं,
और आप सिर्फ बेस्ट डिजर्व करते हैं.
Happy Teachers Day
३)  आप मेरे जीवन की चिंगारी हैं, प्रेरणा हैं, गाइड हैं…
आप ही मेरे जीवन का प्रकाश स्तम्भ हैं.
मैं मन की गहराइयों से आपका आभारी हूँ.
शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं
४)  किताबें, खेल, होमवर्क और ज्ञान,
आप हमारी सफलता के स्तम्भ हैं और कक्षा में आप सर्वश्रेष्ठ हैं.
५)  प्रशंसा, भक्ति, शिक्षा, प्रेरणा और करुणा आप में ये सब विद्यमान हैं.
आप मेरे जीवन के सबसे महत्त्वपूर्ण लोगों में से एक हैं.
आप जैसा अध्यापक देने के लिए मैं ईश्वर का शुक्रगुजार हूँ.
६)  अपना ज्ञान का भण्डार हमारे साथ शेयर करने के लिए हम सदा आपके आभारी रहेंगे.
शिक्षक दिवस पर हमारा अभिवादन स्वीकार करें.
७)  मेरे गणित के सवाल, मेरे दिल की उलझन और
मेरे भविष्य की समस्याएं सुलझाने के लिए आपको बहुत-बहुत धन्यवाद
८)  मेरे अन्दर जिज्ञासा का बीज बोने और मेरी कल्पना को प्रज्ज्वलित करने के लिए ताकि
मैं जीवन में आगे बढ़ सकूँ और सफलता प्राप्त कर सकूँ मैं आपका तहे दिल से आभारी हूँ.
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.
९)  आपने सिखाया पढ़ना आपने सिखाई लिखाई
गणित भी जाना आपसे आपने ही भूगोल बतायी
बारंबार नमन करता हूँ…स्वीकार करें बधाई
१०)  सत्य न्याय की राह पर चलना शिक्षक सिखाते है,
जीवन संघर्षों से लड़ना हमें सिखाते है,
कोटि-कोटि नमन है उस गुरू को,
जीवन को जीवन हमें सिखाते हैं
११)  आपने मुझे तब गाइड किया जब मैं भटक गया था
आपने मुझे तब सपोर्ट किया जब किसी को मुझपर भरोसा नहीं था
आपने हमेशा मुझे अच्छी बातें सिखायीं
मैं आपसे बार-बार तो नहीं कह पाता, लेकिन जब भी कहता हूँ दिल से कहता हूँ—

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here