CG Big Breaking News: सरगुजा जिले के लुण्ड्रा के ग्राम में आज दुखद हादसा हो गया। बकना कला कुंदी बांध के नजदीक पानी भरे ढोढी (कुआं ) में डूबने से तीन बालिकाओं की हुई मौत हो गई। मृत बच्चों की आयु 5, 9 और 15 साल है। बताया जा रहा है कि तीनों बालिका नहाने गई थी,जहा तीनो की कुएं में डूबने से मौत हो गई है। घटना के बाद मौके पर स्थानीय लोगो की भीड़ लग गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है। इस घटना के बाद गांव में मातम पसर गया है।
यह भी पढ़िए – एक ही परिवार के तीन किशोरियों की अरपा नदी में डूबने से मौत, परिवार में पसरा मातम