एक ही पटरी पर आमने सामने आ गई दो ट्रेनें, यात्रियों में मचा हड़कंप…

बिलासपुर , 31 अगस्त 2023 : छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में रेलवे के एक ही पटरी पर दो गाड़ियां एक ही वक्त में आ गईं. जिससे यात्रियों में हड़कंप मच गया.
बता दे कि मेमू ट्रेन और मालगाड़ी एक दूसरे के आमने-सामने एक ही वक्त आ गईं. एक ही ट्रैक पर दोनों गाड़ियों के आमने-सामने आने से मेमू ट्रेन में सवार गाड़ियों में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में लोग मेमू ट्रेन से उतरकर भागने लगे।

इस मामले में रेलवे की ओर से सफाई दी गई है. रेलवे का कहना है कि यह सेक्शन ऑटोमेटिक सिग्नलिंग सिस्टम है, इस कारण कोई गलती या चूक नहीं हुई है. रेलवे के मुताबिक ऑटोमेटिक सिग्नलिंग सिस्टम क्षेत्र में दो गाड़ियां एक ही पटरी पर आ जाती हैं. इस मामले में विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here