CG News: छत्तीसगढ़ के शिक्षा विभाग ने सभी सरकारी स्कूलों के लिए नई पहल शुरू की है। इसके अनुसार शिक्षा विभाग ने दसवीं और बारहवीं बोर्ड के नतीजे सुधारने के लिए सरकारी स्कूलों में मंथली टेस्ट (हर माह टेस्ट) शुरू करने जा रहा है। अभी स्कूलों में वीकली टेस्ट होते हैं। इनमें से एक वीकली टेस्ट खत्म कर उसकी जगह मंथली टेस्ट होगा। यह पूरे एक माह पढ़ाए गए कोर्स पर लिया जाएगा। रायपुर जिले में हिंदी और अंग्रेजी मीडियम को मिलाकर सरकारी स्कूलों में दसवीं और बारहवीं में 50 हजार बच्चे हैं। इसीलिए पायलट प्रोजेक्ट के रूप में इसकी शुरूआत रायपुर से होगी।
पूरे जिले में एक जैसे प्रश्न पत्र बनाए जाएंगे
मंथली टेस्ट के पर्चे बोर्ड की कक्षाओं के लिए पूरे जिले में एक जैसे बनाए गए हैं, ताकि शहरों से गांवों तक स्कूलों में बच्चों के स्तर का पता चले। इससे यह भी स्पष्ट होगा कि अलग-अलग इलाकों में किस तरह के सुधार ही जरूरत है। रायपुर के सरकारी स्कूलों में दसवीं और बारहवीं का पहला मंथली टेस्ट अगले कुछ दिन में ले लिया जाएगा और नतीजे जारी हो जाएंगे। हिंदी मीडियम स्कूलों के अलावा सरकारी इंग्लिश मीडियम में भी इसी तर्ज पर बच्चों का मूल्यांकन होगा। दरअसल छत्तीसगढ़ बोर्ड में पिछले कुछ वर्षों में अन्य जिलों की तुलना में रायपुर का रिजल्ट कमजोर रहा है, खासकर दसवीं के मामले में।
ये भी पढ़े- MOTIVATION : स्टूडेंट्स को मोटिवेट करने UPSC-2023 की टॉपर्स इशिता किशोर रायपुर पहुंची…