Crime News : मध्य प्रदेश के दमोह जिले देहात थाना से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है जिसमे बताया जा रहा है की खजरी गांव में मामूली सी बात पर आत्महत्या जैसी बड़ा कदम एक लड़के ने उठाया जहां मां ने 500 रुपए नहीं दिए तो बेटे ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्माटम लिए भिजवा दिया है।
जानकारी के अनुसार खजरी गांव के प्रकाश अहिरवाल ने अपने ही घर के कमरे में रात में फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली। कमरे से आहट न मिलने पर जब पिता ने खिड़की से देखा तो उनका बेटा फंदे पर झूल रहा था। पिता अनंत राम ने बताया कि उनका बेटा वाहन चालक था।रात में दमोह से अपने घर खजरी गांव पहुंचा था उसने मां से 500 रुपये मांगे, मां ने कहा कि मेरे पास 300 रुपये है, तो बेटे ने कहा कि मुझे नहीं चाहिए और फिर अपने कमरे में चला गया। उसे खाना खाने के लिए भी कहा लेकिन उसने खाना नहीं खाया और कमरे में जाकर दरवाजा बंद कर लिया।