CG NEWS : आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए मुख्य चुनाव अधिकारी पिछले 3 दिनों से छत्तीसगढ़ दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने कई जिलों में कलेक्टर और पुलिस अधीक्षकों की बैठक लेकर प्रदेश में शराब और ड्रग्स के गोरखधंधों पर रोक लगाने का आदेश जारी किया है।
भाजपा ने कांग्रेस दी संज्ञा
भाजपा ने इस मामले में कांग्रेस पर निशाना साधते हुए भूपेश बघेल और उनके मंत्रियों को नशे का ब्रांड एम्बेसडर की संज्ञा दी है|भाजपा ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि अपने तीन दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ आये चुनाव अधकारियों ने भी मान लिया है, कि प्रदेश में शराब और ड्रग्स का अवैध कारोबार फल – फूल रहा है। इसके चलते ही कई जिलों के कलेक्टर और एसपी को इस गोरखधंधों पर लगाम लगाने के लिए सख्त निर्देश जारी किया गया है।