CG NEWS : भाजपा ने कांग्रेस सरकार को नशे का ब्रांड एम्बेसडर की संज्ञा दी, जानिए पूरा मामला …

CG NEWS : आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए मुख्य चुनाव अधिकारी पिछले 3 दिनों से छत्तीसगढ़ दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने कई जिलों में कलेक्टर और पुलिस अधीक्षकों की बैठक लेकर प्रदेश में शराब और ड्रग्स के गोरखधंधों पर रोक लगाने का आदेश जारी किया है।
भाजपा ने कांग्रेस दी संज्ञा 

भाजपा ने इस मामले में कांग्रेस पर निशाना साधते हुए भूपेश बघेल और उनके मंत्रियों को नशे का ब्रांड एम्बेसडर की संज्ञा दी है|भाजपा ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि अपने तीन दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ आये चुनाव अधकारियों ने भी मान लिया है, कि प्रदेश में शराब और ड्रग्स का अवैध कारोबार फल – फूल रहा है। इसके चलते ही कई जिलों के कलेक्टर और एसपी को इस गोरखधंधों पर लगाम लगाने के लिए सख्त निर्देश जारी किया गया है।

भाजपा प्रवक्ता नलनिश ठोकने का बयान
भाजपा प्रवक्ता नलनिश ठोकने ने कहा कि कांग्रेस के मंत्रियों का शराब पीने का तरीका बताते हुए और बीड़ी पीते हुए वीडियो वायरल हो रहा है, जिससे साफ़ होता है कि प्रदेश सरकार नशा मुक्ति की तरफ नहीं नशा को बढ़ावा देने में लगी है। भूपेश बघेल और उनके मंत्री नशा का ब्रांड एम्बेसडर बनकर बैठे है। प्रदेशभर में शराब की महक घुल चुकी है। शराबबंदी का वादा करने वाली कांग्रेस सरकार प्रदेश में शराबंदी करने की जरुरत नहीं होने की बात कर रही है। प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा ने अपने महासमुंद जिले के दौरे पर छत्तीसगढ़ में शराबबंदी करने की जरुरत नहीं होने की बात कही थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here