Breaking News : आँध्रप्रदेश के एक आदमी का एक अजीबोगरीब वाकया सामने आया है जहाँ आँध्रप्रदेश में विशाखापट्नम के श्री वराह लक्ष्मी नरसिम्हा स्वामी मंदिर में एक व्यक्ति बोडेपल्ली राधाकृष्ण ने एक करोड़ का चैक दान किया.जिसे देख मंदिर के पुजारीयो में बवाल मच गया. जिसके बाद इस बारें में पता लगाया तो जानकारी मिली कि जिस व्यक्ती ने यह चेक दिया हैवह एक मजदुर था जिसकी मासिक आय सिर्फ 10 हजार रुपये ही था. और उसके खाते में सिर्फ 17 रुपये ही थे.हालाकी इस बात का पता नही लग पाया है कि बोडेपल्ली राधाकृष्ण ने एसा क्यो किया. इसके पिछे उनकी कौन सी मनोभावना थी | जिसको लेकर पूछताछ लगातार जारी है |