Political News : राजीव भवन में चुनाव घोषणा पत्र समिति की पहली बैठक संपन्न …

Political News : प्रदेश कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में चुनाव घोषणा पत्र समिति की पहली बैठक रखी गई। बैठक में समिति के पदाधिकारी और सदस्यों से घोषणा पात्र के संबंध में सुझाव मांगे गए। साथ ही आम जनता से मिले सुझावों पर विचार – विमर्श किया गया। इस दौरान समिति के अध्यक्ष एवं प्रदेश के मंत्री मोहम्मद अकबर ने बैठक को लेकर जानकारी दी।

मोहम्मद अकबर ने जानकारी देते हुए बताया कि ये बैठक आगामी विधानसभा के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। इस दौरान आम जनता और पदाधिकारियों सहित समिति के सदयों से बहुत ही महत्वपूर्ण सुझाव मिले हैं। बैठक में इन सभी सुझाव पर विचार – विमर्श किया गया। उन्होंने बताया कि कांग्रेस द्वारा जारी किये गए ई – मेल आईडी में लगभग आम जनता के 5 सौ सुझाव मिले हैं।

वही घोषणा पत्र के लिए 31 अगस्त तक आम जनता से सुझाव मांगा गया है। अकबर ने बताया कि इसके बाद प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा की मौजूदगी में चुनाव घोषणा पत्र समिति की दूसरी बैठक रखी जाएगी, जिसमें सभी सुझाव पर विस्तार पूर्वक चर्चा कर सहमति बनाई जाएगी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here