CG Crime News: रायपुर। राजधानी रायपुर के राखी थाना क्षेत्र में किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा शासकीय प्रयास आवासीय विद्यालय के परीक्षा परिणाम की सूचि से नाम और फोन नंबर निकालकर अभिभावकों से ठगी करने का मामला सामने आया है।
CG Crime News : आरोपी ने फोन नंबर के जरिये बच्चों के अभिभावकों को स्कूल में प्रवेश दिलाने का झांसा देकर कई लोगों के साथ हजारों रुपये की ठगी की है। इस मामले में इंद्रावती भवन स्थित आदिम जाति विकास विभाग में कार्यरत कर्मचारी तुलसीराम साहू ने राखी थाना पहुंचकर अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने अज्ञात फोन धारक के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर उसकी पतासाजी शुरू कर दी है।