CG accident news: बिलासपुर। जिले में तेज रफ्तार हाइवा और माजदा में जबरदस्त भिडंत हुआ है। यह हादसा इतना भीषण था कि 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक माजदा चालक और हेल्पर बताए जा रहे हैं। हादसे में दोनों वाहन सामने से पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है। यह मामला मस्तुरी थाना क्षेत्र का है।
CG accident news: जानकारी के अनुसार, मस्तुरी थाना क्षेत्र अंतर्गत रायगढ़-बिलासपुर हाईवे पर तेज रफ्तार हाइवा और माजदा में भिडंत हो गया। दर्दनाक सड़क हादसे में माजदा चालक और हेल्पर की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही मस्तुरी पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुटी गई है।