Chandryaan -3: मिशन मून -3 की बड़ी सफलता के बाद देश भर में जश्न का माहौल बना हुआ है। इसी कड़ी में राजधानी रायपुर में भी भाजपाइयों ने मिशन मून की सफलता को लेकर जश्न मनाया। इस अवसर पर भाजपा प्रदेश प्रभारी ओम माथुर और प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव के नेतृत्व में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में जमकर आतिशबाजी करते हुए खुशियां जाहिर की।
भाजपाइयों ने राजधानी रायपुर में मनाया जश्न
भाजपा प्रदेश प्रभारी ओम माथुर और प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने देश के वैज्ञानिक और पीएम नरेंद्र मोदी सहित देशवासियों को बधाई दी। इस दौरान अरुण साव ने मिशन चंद्रयान – 3 की सफलता पर ख़ुशी जाहिर करते हुए कहा कि अंतरिक्ष में भारत ने इतिहास रच दिया है। ये देश के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि, मान – सम्मान और गौरव बढ़ाने वाली की बात है। उन्होंने इस बड़ी सफलता को अमृतकाल का शानदार आगाज बताया है।