POLITICAL NEWS : विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही कांग्रेस के सभी दावेदार अपनी – अपनी टिकट के लिए पूरा जोर लगा रहे है। इसी कड़ी में अंबिकापुर विधानसभा सीट को लेकर डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव का बयान सामने आया है। उन्होंने अंबिकापुर सीट से तकरीबन 100 उम्मीदवारों ने अपनी दावेदारी पेश करने की बात कही है।
प्रदेश के डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने कहा कि देश में प्रजातंत्र है, जिसे भी चुनाव लड़ना है अपनी दावेदारी पेश कर सकता है। उन्होंने अंबिकापुर विधानसभा से राजीव बाम्बरा द्वारा उम्मीदवारी पेश करने के सवाल पर कहा कि राजनीती में खेल होते हैं, कुछ लोग मजा लेते है और कुछ लोग सुर्खियां बटोरना चाहते हैं।
सिंहदेव ने खुज्जी की महिला विधायक छन्नी साहू पर हमला होने के मामले में बयान देते हुए कहा कि यहां मामला लॉयन आर्डर का नहीं था, नशे में धुत्त एक गांव के व्यक्ति ने पर्दे के पीछे से अचानक आकर हमला किया। अगर कही घटना की संभावना होती है और उसकी तैयारी नहीं की जाती, तब इसे प्रशासन की गलती माना जा सकता है।