Bhupesh baghel birthday : मल्टीलेवल पार्किंग के ऊपर बनाये 150 लम्बा केक काटे साथ बीपीओ सेंटर का किया लोकार्पण…

Bhupesh baghel birthday : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने जन्मदिन के उपलक्ष्य पर कलेक्ट्रेट परिसर के मल्टीलेवल पार्किंग के ऊपर बनाये गए बीपीओ सेंटर का उद्घाटन किया। साथ ही वहां कार्यरत यवाओं को नियुक्ति पत्र भी जारी किया। इस अवसर पर सीएम ने मल्टीलेवल पार्किंग में बोंजेलो द्वारा बनाया गया 150 फीट लंबा केक काटकर अपना जन्म दिन मनाया। इसी कड़ी में बघेल ने ईडी के छापे और गुरु बालदास साहेब के भाजपा में प्रवेश को लेकर भाजपा पर जमकर निशाना साधा।
सीएम बघेल ने अपने जन्मदिन के अवसर पर बीपीओ सेंटर का लोकार्पण करते हुए कहा कि यह प्रदेश का सबसे बड़ा सेंटर है, जिसे 500 सीटर बनाया गया है। यहां कार्यरत सभी युवाओं को 12 से 15 हजार रुपये मासिक वेतन दिया जा रहा है। उन्होंने इस सेंटर के निर्माण में अपना योगदान देने वाले सभी लोगों को बधाई दी। इस अवसर पर उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि मेरे सलाहकार और पारिवारिक मित्रों के घर पर ईडी की छापेमार कार्रवाई कराकर पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने जन्मदिन का बड़ा गिफ्ट दिया है। कांग्रेस के राष्ट्रिय अधिवेशन के दौरान भी व्यवस्था में लगे सभी कांग्रेसियों के घर छापे पड़े थे और ये सिलसिला अधिवेशन के ख़त्म होने तक चलता रहा। उन्होंने कहा कि आने वाले विधानसभा और लोकसभा चुनाव में बीजेपी हार चुकी है। ईडी और आईटी के अधिकारीयों को ठेका देकर चुनाव लड़वाया जा रहा है।
सीएम बघेल ने सतनामी समाज के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता गुरु बालदास साहेब के भाजपा में प्रवेश को लेकर कहा कि पार्टी उन्हें चुनाव लड़ने के लिए सीट देना चाहती थी, लेकिन जिस विधानसभा क्षेत्र से सीट माँगा जा रहा था, वह पार्टी के मंत्री का सीट है। बालदास अपने स्वार्थवश भाजपा में शामिल हुए है। उनके द्वारा हमेशा से राजनीती की रही थी। रमन सिंह ने ही बालदास को जेल भिजवाया था और कांग्रेसी उनके लिए लड़ाई लड़ते हुए जेल भी गए थे। वही आज बालदास साहेब उन्ही के गोद में जाकर बैठ गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here